Himachal Tonite

Go Beyond News

चुनाव सामान्य पर्यवेक्षक अजय गुप्ता ने संभाला कार्यभार

1 min read
बोले स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाना ही होगा लक्ष्य ,आर्दश आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कोई शिकायत हो तो, जिलावासी सीधे कर सकेगे संपर्क

बिलासपुर 25 अक्तूबर – बिलासपुर जिला में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव सामान्य पर्यवेक्षक अजय गुप्ता ने गत दिवस कार्यभार संभाला लिया है। सामान्य पर्यवेक्षक अजय गुप्ता मध्य प्रदेश काडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज राय ने दी।
सामान्य पर्यवेक्षक ने गत दिवस और आज चारों विधानसभाओं के रिर्टनिंग अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारियों सहित चुनावी प्रक्रिया को पूरी करवाने में जुटे अधिकारियों के साथ मुलाकात की। उन्होंने चुनाव के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी हासिल की और धन-बल रोकने व शराब के वितरण पर अंकुश लगाने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी हासिल की। उन्होंने कहां कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाना ही निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है। ये सुनिश्चित होना चाहिए कि किसी मतदाता को प्रलोभन तो नहीं दिया जा रहा। उन्होंने यह भी कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने की प्रक्रिया में नियुक्त अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर इस संबंध में कोई शिकायत आती है तो उसका निपटारा तय समय अवधि में किया जाना चाहिए।
सामान्य पर्यवेक्षक कहा कि विधानसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया निष्पक्षता के साथ पूरी की जाएगी। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि मतदाता बिना किसी दबाव और भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए ईलेक्ट्रोनिक मिडिया में  विज्ञापन देने से पूर्व मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी से पूर्व प्रमाणीकरण की अनुमति अवश्य होगी।
चुनाव व्यय पर्यवेक्षक ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि चुनावों के दौरान मतदाताओं को मत का गलत इस्तेमाल के लिए किए जाने वाले दल बल व शराब वितरण जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए उनके मोबाईल नम्बर 6230684672 पर कॉल कर सकते हैं या लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह दोलरा के कमरा नम्बर 14 में व्यक्तिगत रूप से आकर सुबह 11 से 12 बजे के बीच में मिल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *