Himachal Tonite

Go Beyond News

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने वर्चुअली माध्यम से शूलिनी विश्वविद्यालय में सीईडीएसए के डायरैक्ट सेलिंग उत्कृष्ट केन्द्र का किया शुभारभ

कहा, उत्कृष्ट केन्द्र देश तथा प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने में होगा सहायक सिद्ध  

कुल्लू 19 जून। शिक्षा भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर आज वर्चुअल माध्यम से सोलन स्थित शूलिनी विश्वविद्यालय और इंडियन डायरैक्ट सेलिंग एसोसियेशन के एकेडमिक्स में डायरैक्ट सेलिंग के लिए उत्कृष्ट केन्द्र का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से बाहर, सीईडीएसए पूरे दक्षिण एशिया में अपनी तरह का पहला और दुनिया में तीसरा समग्र केन्द्र है। उन्होंने इस अनूठी पहल के लिए शूलिनी विश्वविद्यालय के प्रशासन को बधाई तथा शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह हमारे प्रदेश तथा देश के युवाओं के लिए विपरीत परिस्थितियों में भी रोजगार के अवसर प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग भी शुलिनी विश्वविद्यालय में एकेडमिक्स में डायरैक्ट सेलिंग के लिए उत्कृष्ट केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। गोविदं सिंह ठाकुर ने शिक्षा मंत्री के नाते  समारोह में विशेष रूप से उपस्थित खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग का हार्दिक स्वागत तथा अनिनंदन किया।
उन्होंने कहा कि आने वाले दशक में भारत दुनिया का सबसे अधिक युवा जनसंख्या बाला देश होगा। भारत का भविष्य इस बात पर निर्धारित करेगा कि हम अपनी युवा जनसंख्या को किस प्रकार से वैश्विक उच्चतर गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। शिक्षा के विकास के एजेंडे को प्राप्त करें ताकि हमारे बच्चे दुनिया के किसी भी प्रकार के ज्ञान को हासिल करने में  पीछे न रहें। उन्होंने शूलिनी विश्वद्यिालय की सरहाना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने तकनीक से सभी को जोड़े रखा है तथा शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में नए आयाम अपनाकर देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।यह नित नए प्रकल्पों पर कार्य कर के हमारे नौजवानों को उत्कृष्ट शिक्षा के साथ उद्यमिता की शिक्षा प्रदान करने में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *