Himachal Tonite

Go Beyond News

हिमाचल प्रदेश: सड़क मार्ग बंद होने से बागवानों की फसलें नाले में फेंकी जा रहीं

1 min read

शिमला, 30 जुलाई: हिमाचल प्रदेश में मानसून के दौरान भी स्थिति अभी तक सामान्य नहीं हो रही है। प्रदेश में करीब 400 सड़क मार्ग अभी भी बंद हैं। इनमें सबसे ज्यादा शिमला में 177 मार्ग बंद है, जिसका खामियाजा अब बागवानों को झेलना पड़ रहा है। शिमला के रोहड़ू क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बागवान नाले में सेब की फसल को फेंकते हुए दिखाई देते हैं। इस वीडियो को 4 दिन पहले का माना जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, परसाड़ी मार्ग पिछले 20 दिनों से बंद है, जिसके कारण यहां के बागवान सेब मंडियों तक पहुंचने में असमर्थ हैं। सेब की तैयार फसल वहां पड़े-पड़े खराब हो रही है। बागवानों ने आरोप लगाया है कि अभी तक सड़कें खोलने में प्रशासन असमर्थ है। इससे उनकी फसल नष्ट हो रही है। परसाड़ी मार्ग को कुछ समय के लिए 4 घंटे के लिए खोला गया था, लेकिन फिर भूस्खलन के कारण सड़क मार्ग बंद हो गया। जिसके कारण तैयार फसल नाले में बर्बाद हो रही है। इसलिए बागवानों ने गुस्से में आकर तैयार फसल को नाले में फेंकने का नारा दिया है।

बागवानों की मांग है कि सड़क मार्ग को खोलने के लिए प्रशासन को संबंधित कदम उठाने चाहिए, ताकि उनके साल भर की मेहनत की फसल को मंडियों में बेचने में सहायता मिल सके। एसडीएम रोहड़ू सनी शर्मा ने भी इस विषय में बयान दिया है कि प्रशासन जितनी जल्दी हो सके, सड़क मार्गों को बहाल करने का प्रयास कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *