Himachal Tonite

Go Beyond News

आप की दस्तक से भाजपा में बौखलाहट, बीजेपी और आप के बीच मुकाबला:गौरव शर्मा,आप प्रदेश प्रवक्ता

*आप के कार्यकर्ताओं पर बीजेपी की नजर,आप की चुनावी तैयारियों पर इससे कोई फ़र्क नहीं:गौरव शर्मा,आप प्रदेश प्रवक्ता*

शिमला, अप्रैल 12

हिमाचल की राजनीति में पिछले दिनों हुई घटनाएं प्रदेश की राजनीति में उथल पुथल करती हुई नजर आ रही हैं.यानी कि प्रदेश की राजनीति में आम आदमी पार्टी के दस्तक देते ही एक चुनावी शोर मच गया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी. आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और जनाधार से भाजपा को अपने नीचे की जमीन खिसकती नजर आ रही है जिसके चलते भाजपा आप के कार्यकर्ताओं को तोड़ने में लगी है। पिछले दिनों जिन लोगों ने भाजपा का दामन थामा है उनका नाम किसी ने नहीं सुना था,लेकिन बीजेपी की नजर आप के साधारण कार्यकर्ताओं पर भी है जो सीधे तौर पर बीजेपी के अंदर आम आदमी पार्टी का डर सता रहा है। आप प्रवक्ता ने कहा हम पूरी तरह से चुनावों के लिए तैयार हैं और किसी के जाने से पार्टी की चुनावी तैयारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है और हम बड़ी मजबूती से चुनाव लड़ने जा रहे है क्योंकि हिमाचल की जनता बेहतर विकल्प चाहती है ।

आप प्रवक्ता ने कहा,6 अप्रैल को मंडी में हुई आम आदमी पार्टी की विशाल जनसभा से प्रदेश की राजनीति में आम आदमी की चर्चा तेज हो गई है। आम जनता अब चर्चा करने लगी है कि दिल्ली मॉडल और पंजाब में हो रहे विकासकार्यों से हिमाचल में भी अरविंद केजरीवाल की लहर आ रही है। प्रदेश का सभी वर्ग चाहे व युवा वर्ग हो, महिलाएं हो, कर्मचारी वर्ग या फिर आम आदमी हर वर्ग यही चर्चा कर रहा है कि इस बार के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस का विकल्प आ गया है। प्रदेश में पहले जहां दो दलों भाजपा और कांग्रेस के शह और मात का जो खेल चल रहा था उसे खत्म करने के लिए अब आम आदमी पार्टी आ गई है। जो दिल्ली मॉडल को देशभर में लागू कर रही है.केजरीवाल मॉडल ने जहां शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली को नम्बर वन बना दिया है वहीं स्वास्थ्य,पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रदान कर लोगों को राहत दी है.पंजाब में आते ही भ्रष्टाचार खत्म हो गया है.जिसे हिमाचल में भी खत्म किया जाएगा.

मंडी रैली से इस बार विधानसभा चुनाव के लिए साफ हो गया है कि इस बार मुकाबला आप और भाजपा के बीच होने वाला है।कांग्रेस देश के सभी राज्यों से खत्म हो गई है इसलिए हिमाचल में भी इस बार कांग्रेस की कोई चर्चा नहीं कर रहा है। विधानसभा चुनाव में मुकाबला सीधा आप और भाजपा का होने वाला है।क्योंकि भाजपा को हराने की दवा सिर्फ आप के पास है.आप एक ऐसी पार्टी है जिसमें सिर्फ ईमानदार, स्वच्छ छवि वाले लोग ही कार्यकर्ता हैं जो पार्टी में तन मन धन से पार्टी में कार्य करते हैं जिसमें देशभक्ति का जज्बा हो ऐसे ही लोगों की पार्टी को जरूरत है।
आम आदमी पार्टी से कार्यकर्ताओं को तोड़ने में जुटी भाजपा में कितनी बौखलाहट है कि आज उसे अपने कार्यकर्ताओं के घरों में सदस्यता के टैग लगाने पड़ रहे हैं। खुद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकर्ताओ के घरों में बकायदा नामों से सदस्यता की प्लेट लगा रहे हैं कि कहीं पार्टी की गलत नीतियों से कार्यकर्ता छिटक न जाएं.इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर टैग लगा रही है।
हम भाजपा को कहना चाहते हैं कि अगर आपने पाँच साल ईमानदारी से जनता के लिए काम किया होता तो आज आपको ये दिन नहीं देखने पड़ते। आज पूरी की पूरी भाजपा “आप” के इन साधारण कार्यकर्ताओं पर अपनी नजर रख रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *