Himachal Tonite

Go Beyond News

डॉ. शांडिल ने मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सोलन को दो वर्ष में पूर्ण करने के दिए निर्देश

1 min read

एअर एम्बुलेंस के लिए हेलीपैड निर्माण के भी दिए निर्देश  
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि सोलन में राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप निर्माणाधीन मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पर्यटकों के साथ-साथ सोलन जि़ला के साथ लगते अन्य जि़लों के लिए जीवन प्रदाता बनेगा। डॉ. शांडिल ने गत सांय सोलन के कथेेड़ में निर्माणाधीन मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के कार्य का निरीक्षण किया और विभिन्न विभागों को इस सम्बन्ध में उचित दिशा-निर्देश जारी किए।
स्वास्थ्य मन्त्री ने कहा कि दुर्घटना एवं अन्य आपातकालीन स्थितियों में रोगियों को बेहतर एवं त्वरित उपचार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इस अस्पताल में तृतीय स्तर के ट्रामा सैंटर का निर्माण भी किया जाना है। यहीं हेलीपैड भी निर्मित किया जाएगा ताकि आपात स्थिति में रोगियों को एयर एंबुलेंस से शीघ्र यहां पंहुचाकर उपचार प्रदान किया जा सके।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल भवनों के निर्माण में गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जाए और ट्रामा सैंटर की छत पर हेलीपैड निर्माण की सम्भावनाएं तलाशी जाएं।
उन्होंने कहा कि 90.33 करोड रुपए की लागत से 39 बीघा भूमि पर निर्मित होने वाले इस 8 मंजिला अस्पताल में 200 बिस्तर युक्त मल्टी स्पेशिएलिटी सुविधा तथा 50 बेड का मातृ शिशु अस्पताल बनाया जा रहा है। उन्होंने निर्माण कार्य को 2 वर्ष में पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। अस्पताल निर्माण के लिए प्रथम चरण में 29 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है।
डॉ. शांडिल ने इसके उपरांत राजकीय प्राथमिक पाठशाला कथेेड़ में 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए जा रहे खेल मैदान का निरीक्षण भी किया तथा इसे 2 माह के भीतर तैयार करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जोगिंद्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा,  नगर निगम सोलन के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष शिव कुमार,  कांग्रेस प्रवक्ता कुशल जेठी,  खण्ड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.एल वर्मा, लोक निर्माण तथा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *