Himachal Tonite

Go Beyond News

डाॅ. शांडिल ने बास्केटबाॅल खिलाड़ी अवनीश को किया सम्मानित

1 min read

????????????????????????????????????

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल ने आज स्पेशल ओलम्पिक वल्र्ड समर गेम्ज में बास्केटबाॅल की टीम प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी अवनीश व उनके कोच राज कुमार को सम्मानित किया।
डाॅ. शांडिल ने कहा कि 17 से 25 जून, 2023 तक बर्लिन (जर्मनी) में आयोजित स्पेशल ओलम्पिक में हिमाचल के खिलाड़ियों ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के विशेष बच्चों में खेल प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है। जिसको हिमाचल के कोच निखारने का कार्य कर रहे हैं। परिणाम स्वरूप विशेष बच्चों ने हिमाचल और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।
उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम और दृढ़ निश्चय से कोई भी व्यक्ति अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।
उन्होंने इस अवसर पर कोच राज कुमार को बास्केटबाॅल खिलाड़ी अवनीश को बेहतरीन प्रशिक्षण देने पर सम्मानित भी किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने बास्केटबाॅल की टीम प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक खिलाड़ी अवनीश को ऐच्छिक निधि से 25 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।
उन्होंने कहा कि वह विशेष बच्चों की भविष्य में भी सहायता करना चाहते है। इस लिए उन्होंने संस्था को निवेदन किया कि वह बच्चों के उत्थान के लिए प्रस्ताव उन्हें भेजे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *