डॉ. भीमराव अंबेडकर के त्याग व बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता – जीत राम कटवाल
बिलासपुर 14 अप्रैल – डॉ. भीमराव आंबेडकर की 130वीं जयंती रुक्मणी कुंड परिसर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल झंडूता द्वारा मनाई गई। जिसमें मुख्यातिथि विधायक जीत राम कटवाल ने शिरकत की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा अनुसूचित मोर्चा मंडल झंडूता अध्यक्ष सोहन सिंह जसवाल ने की।
इस अवसर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प और ज्योति प्रवजलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
विधायक ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जिन्हें लोग बाबासाहेब अंबेडकर के नाम से भी जानते हैं, उनकी जयंती देश भर में मनाई जा रही है। उनकी पहचान एक न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में होती है। डॉ. बी आर अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू, मध्य प्रदेश में हुआ था। बाबासाहेब को संविधान निर्माता और आजाद भारत के पहले कानून मंत्री के रूप में जाना जाता है।