समाज के हर वर्ग को समानता का अधिकार दिलाने में डॉ अंबेडकर की रही अहम भूमिका – सुखराम चौधरी
1 min readनाहन 14 अप्रैल-समाज के हर वर्ग को समानता का अधिकार दिलाने में भारत रतन संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की अहम भूमिका रही है। यह वाक्य ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी ने आज पावंटा विधानसभा क्षेत्र के अंबोया में डॉ भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में कहीं।
उन्होंने बताया कि स्वतंत्र भारत के संविधान के शिल्पकार, दलितों के मसीहा व समाज सुधारक डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने डॉ अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्पांजलि अर्पित कर लोगों को जातीय भेदभाव को समाज से समाप्त करने की अपील की। उन्होंने बताया कि आज वर्तमान सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, सड़क की सुविधा मुहैया करवाना वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है।