Himachal Tonite

Go Beyond News

डोगरा स्काउट के जवानों में तीन चोटियों पर फहराया तिरंगा

15 अगस्त 2021

डोगरा स्काउट समुदो के जवानों ने तीन चोटियों पर स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर तिरंगा फहराया। इसमें गंगथांगला, मानेरंग पास और आईबेक्स चोटी शामिल है। रविवार को डोगरा स्काउट त्रिपिक बिग्रेड के जवानों ने जांस्कर और ग्रेटर हिमालय रेंज की कठिन तीनों चोटियों पर तिरंगा फहराया। हर चोटी के लिए अलग अलग जवानों की टीम बनाई गई थी। इसमें छह अधिकारी, छह जेसीओ, 50 जवान शामिल थे। मानेरंग चोटी जोकि 5888 मीटर, गंगथांगला 5470 मीटर और आईबेक्स चोटी 6220 पर पहुंचे।

तीनों चोटियों के लिए हरी झंडी पूड में कमांडेंट ने दी थी। चार दिन के लंबे ट्रेक के बाद टीम इन तीनों चोटियों पर पहंुची और बर्फ से लदी पहाड़ियों पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाया। इससे पहले डोगरा स्काउट की 15 सदस्यीय टीम ने कुल्लू पोमोरी चोटी पर पहुंचे। माउंटेनेरियंग एक्सपीडशन के तहत ले. कर्नल जय प्रकाश कुमार की अुगवाई में कुल्लू पोमोरी चोटी जोकि 6553 मीटर की उंचाई पर बारा शिंगरी ग्लेशियर लाहुल स्पिति में स्थित है। इस एक्सपीडशन को 28 जुलाई 2021 को सुमदो से हरी झंडी दी गई थी । 10 अगस्त को टीम चोटी पर सफलतापूर्वक पहुंची। ये ट्रैक काफी ही चुनौतीपूर्ण और खतरों से भरा है। यह एक्सपीडशन भारत पाक 1971 यु़द्ध की गोल्डन जुबली के उपलक्ष्य पर भी थी। इस युद्ध के दौरान शहीद सैनिकों को एक श्रंद्धाजलि भी था जिन्होंने अपने प्राण देश की सुरक्षा में न्यौछावर कर दिए थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *