15 फरवरी से पूर्व जमा करवाएं मान्यता व मान्यता नवीनीकरण संबंधित दस्तावेज़
1 min readऊना, 29 जनवरी: जिला ऊना के सभी निजी स्कूल प्रबंधक/प्रधानाचार्य सत्र 2021-22 के लिये मान्यता व मान्यता नवीनीकरण संबंधित सभी दस्तावेज़ 15 फरवरी से पहले कार्यालय उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना में जमा करवाना सुनिश्चित कर लें।
यह जानकारी देते हुए उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा देवेन्द्र चंदेल ने बताया कि मान्यता व मान्यता नवीनीकरण से संबंधित सभी दस्तावेज़ों की सूची कार्यालय की बेवसाइट www.ddeuna.in पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी के उपरांत किसी भी स्कूल के दस्तावेज़ ऊना कार्यालय में जमा नहीं किए जाएगें।