काजा मनाली वाया कुंजुम दर्रा मार्ग पर अभी न करें सफर
अभी मार्ग खोलने का कार्य नहीं हुआ पूरा
जिलाधीश नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पीति से मनाली मार्ग वाया कुंजुम दर्रा अभी तक बहाल नहीं हो पाया है । उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटकों से अपील की है कि जब तक मार्ग बहाल नहीं हो जाता है तब तक इस मार्ग पर सफर ने करें। काजा से मनाली मार्ग को खोलने का कार्य तीव्र गति से चला हुआ है। जब मार्ग पूरी तरह खोल दिया जाएगा तो उसके बाद एडीसी काजा की अगुवाई में टीम मार्ग का निरीक्षण करेगी । इसके बाद ही स्थानीय लोगों एवम पर्यटकों के वाहनों को जाने की अनुमति मिलेगी। जिलाधीश नीरज कुमार ने बताया कि पर्यटन कारोबार से जुड़े लोग भी पर्यटकों को इसे बारे सूचित करें।