Himachal Tonite

Go Beyond News

वर्ष-2021 के जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 

1 min read

शिमला, 10 फरवरी- भाषा एवं संस्कृति विभाग प्रदेश की लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन की दिशा में निरन्तर प्रयासरत है ।विभाग द्वारा प्रति वर्ष सांस्कृतिक दलों तथा वादकों को प्रदेश में, प्रदेश से बाहर सांस्कृतिक अवसरों, मेले-त्योहारों व विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों हेतु भेजा जाता है । दलों के चयन के लिए विभाग द्वारा हर वर्ष जिलास्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है ।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्तकरने वाले लोकनृत्य दल को राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने काअवसर प्राप्त होता है । वर्ष-2021 के जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन  माह मार्च में  गेयटी प्रेक्षागृह  के बहुउद्देशीय  हाॅल में करवाया  जा रहा है जिसमें भाग लेने के लिये जिला  शिमला के सभी पंजीकृत अथवा अपंजीकृत  लोकनृत्य दल/ पारंपरिक लोक वाद्ययन्त्र दल दिनांक20.02.2021 तक जिला भाषा अधिकारी शिमला  के कार्यालय संस्कृति भवन, खण्डसं0-39, मेंई०मेल-कसवेीपउसंण्ीच/हउंपसण्बवउ   पर  आवेदन कर सकते हैं । प्रतियोगिता में भागलेने वाले लोकनृत्य दलों के लिए मानक निर्धारित किये गए हैं जो कि निम्न प्रकारहैंः

1.     लोक नृत्य दलों में नर्तकों की  संख्या कम से कम 16 और   21 से अधिकनहीं होगी, जिसमें दल के गायक/वादक/नर्तक सम्मिलित होंगे ।

2.     लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रदर्शन अवधि12-15 मिनट होगी ।

3.    प्रतियोगिता में पारम्परिक नृत्य, गीत एवंवादन ही प्रस्तुत किया   जाएगा तथा    सम्बन्धित दल केवल अपने ही क्षेत्र में प्रचलितनृत्य, गीत एवं संगीत प्रस्तुत करेगा।

4     विभिन्न क्षेत्रों का मिला-जुला लोकनृत्य/गायक दल/वादक दल प्रतियोगिता में     भागनहीं ले सकेगा ।

5.     लोकनृत्य दलों द्वारा परम्परागत वाद्य यन्त्रों काप्रयोग ही किया जाएगा तथा    नर्तकों/गायकों/वादकोंके परिधान एवं आभूषण परम्परागत एवं मूल होने चाहिए।

6.     निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय अन्तिम वसर्वमान्य होगा ।अधिक जानकारी के लिये दूरभाषनम्बर 0177-2626615 या मो0 नं09816756785 पर भी संपर्क कर सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *