जेपी ग्रुप द्वारा सैनिकों के आश्रितों को दी जा रही फीस में छूट
1 min readऊना, (8 फरवरी) – सेवारत एवं भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों को जेपी ग्रुप के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए सीटें आरक्षित की गई हैं तथा फीस में छूट प्रदान की जा रही हैं। यह जानकारी देते हुए उपनिदेशक, जिला सैनिक कल्याण मेजर रघबीर सिंह ने बताया कि सशस्त्र एवं अर्धसैनिक बल के जवानों के आश्रितों हेतु बीटेक के कोर्स में प्रवेश के लिए जेपी गु्रप द्वारा 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं और ट्यूशन फीस में 30 प्रतिशत की छूट का प्रावधान किया गया है। जबकि वीर नारियों के आश्रितों तथा दिव्यांगजनों के लिए ट्यूशन फीस में 35 प्रतिशत की छूट दी जाती है।
मेजर रघबीर सिंह ने बताया कि इस बारे अधिक जानकारी के लिए जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इंफोरमेशन टक्नोलोजी, वाकनाघाट, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश, जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी, गूना मध्यप्रदेश और जेपी यूनिवर्सिटी, अनूपशहर उत्तर प्रदेश की वेबासाईट््स क्रमशः www.juit.ac.in, www.juet.ac.in अथवा www.