Himachal Tonite

Go Beyond News

मंजिल पाने के लिए अनुशासन व कड़ी मेहनत आवश्यक – कुलदीप गुलेरिया

1 min read

बिलासपुर, सितम्बर:- खिलाड़ियों को खेल भावना तथा अनुशासन के साथ कड़ी मेहनत करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास करना चाहिए। यह उद्गार जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कुलदीप गुलेरिया ने बाबा कल्याण कमल दास वुशु कल्ब चमलोग द्वारा 17वीं जिला स्तरीय दो दिवसीय वुशु प्रतियोगिता के शुभारम्भ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि छोटे से प्रदेश के कई महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में जगह बनाकर प्रदेश का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है जो सभी युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक है।

उन्होंने कहा कि आज खेलों में अपार सम्भावनाएं और खेल-कूद एक उद्योग बन चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खिलाड़ियों के लिए सरकार द्वारा अनेकों सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वुशु संघ द्वारा अनेकों वुशु प्रतियोगिता का अयोजन कर खिलड़ियों की प्रतिभा को संवारा जा रहा है। हिमाचल के वुशु खिलाड़ियों द्वारा 17 स्वर्ण, 28 रजत और 93 कांस्य सहित कुल 138 पदक वर्ष 2000 से अब तक प्राप्त कर इतिहास रचा है।

इस अवसर पर उन्होंने युवा खिलाड़िओं को नशे से दूर रहने का आग्रह किया तथा सभी से आहवान किया कि इस संदेश को घर-घर तक पहंुचाए ताकि नशे की गिरफ्त में तबाह होती मासूम युवा जिंदगियों को बचाया जा सके। उन्होंने खिलाड़ियों से कोरोना प्रोटोकोल का पालन करने को कहा ताकि वे खुद सुरक्षित व स्वस्थ रहे।

इस दो दिवसीय वुशु प्रतियोगिता में 60 लड़के और 30 लड़कियां सहित 90 खिलाड़ी सांसू और तालू कनिष्ठ जूनियर, जूनियर तथा सीनियर महिला और पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में सांसू और तालू श्रेणी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया गया।

उन्होंने कहा कि वुशु संघ द्वारा बिलासपुर में वर्ष 2006 से इस खेल की शुरूआत करते हुए प्रशांत व विकास जैसे नेशनल खिलाड़ी तैयार किए।

इस अवसर पर हिमाचल वुशु संघ के महासचिव पी.एन. आजाद ने कहा कि दो दिवसीय जिला स्तर प्रतियोगिता से राज्य के लिए 40 खिलड़ियों का चयन किया जाएगा और राज्य स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन भी चमलोग में ही किया जाएगा। राज्य स्तर की प्रतियोगिता से हिमाचल के 40 खिलाड़ियों व 4 आॅफिशियल का चयन लवली यूनिवर्सिटी जालंधर में होने वाली नेशनल वुशु प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वुशु खेल से ही मन्नत शर्मा चमलोग, दिव्या डैहर मण्डी और सांची कांगु मण्डी का भारतीय खेल प्राधिकरण पटियाला के लिए चयन हुआ है जिसका पूरा खर्च भारतीय खेल प्राधिकरण उठाएगा। उन्होंने बताया कि वुशु प्रतियोगिता में देश, प्रदेश स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले लगभग 10 वुशु खिलाड़ी को स्पोट्र्स कोटे के तहत सरकारी नौकरियों में चयन हुआ है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में एनआईएस से निकले राष्ट्रीय खिलाड़ी संगीता रानी, चेत राम, निर्मल सिंह, रजनीश, राहुल, सौरव जिला मण्डी से और जिला बिलासपुर से विकास राष्ट्रीय निर्णायक की भूमिका के लिए चयन हुआ है। जबकि वरिष्ठ निर्णायकों में चेत राम, अनंत राम, भूप चंद और अमित, अंजय भी निर्णयक की सक्रिय भूमिका में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *