Himachal Tonite

Go Beyond News

ढल्ली: Google pay से शातिर ने निकाले एक लाख

1 min read

Image for indicative purpose. Source internet

शिमला, 08 अप्रैल : प्रदेश में ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामले में एक युवक को अपने दोस्त को मोबाइल फोन  देना मंहगा पड़ा। आरोपी ने दोस्त के मोबाइल पर मौजूद गूगल पे (Google Pay) सुविधा का इस्तेमाल कर खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए।

मामले के अनुसार युवक ने अपने दोस्त  से उसका मोबाइल मांगा था। शिकायतकर्ता युवक ने भरोसा करके दोस्त को अपना मोबाइल दे दिया। उसके बाद आरोपी ने दोस्त के मोबाइल से गूगल पे यूज कर एक लाख रुपये की राशि उड़ा ली। यह घटना शहर के ढली थाना की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कामेश्वर दत्त संजौली के समिट्री में किराए के कमरे में रहता है। रामपुर के रहने वाले अनिल कुमार से कामेश्वर की दोस्ती है। अनिल कुमार ने ही कामेश्वर के मोबाइल पर फेसबुक के अलावा पैसों की ट्रांजैक्शन के लिए गूगल पे अकाउंट बनाया था। अनिल ने गूगल पे अकाउंट बनाने के बाद कामेश्वर का मोबाइल यह कहते हुए अपने पास रखा था कि वह एक-दो दिन में उसे लौटा देगा।

एसपी शिमला संजीव गांधी ने पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिकी में आईपीसी की धारा 406 व 420 लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *