मंडी: 56 वर्षिय डीएफओ ने की आत्महत्या

मंडी : बीबीएमबी झील से करीबन 56 वर्षिय डीएफओ हेड क्वार्टर शव बरामद किया गया है। मिली जानकारी अनुसार डीएफओ मंडी मुंशी राम पुत्र दीपू राम गांव लोहाखर सुबह सरकारी गाड़ी से जा रहें थे और उन्होंने ड्राइवर को रोका और काम की बात कहकर चले गए।
काफी देर वापस नहीं आने पर चालक ने सुबह करीब पांच बजे पुलिस को फोन किया और पुलिस ने करीब 10 बजे शव खोज निकाला। पुलिस वालों ने शव को सुंदरनगर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।