Himachal Tonite

Go Beyond News

प्रो. डॉ. देवी दयाल अरोड़ा एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के नए कुलपति

1 min read

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में प्रोफेसर व डीन ऑफ कॉलेज रहे, तीस से चालीस वर्ष अध्य्यापन व अनुसंधान का अनुभव

शिमला, अक्टूबर 11

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व प्रो. डॉ. देवी दयाल अरोड़ा ने स्थानीय एपीजी शिमला विश्वविद्यालय का सोमवार को बतौर कुलपति कार्यभार संभाल लिया। विश्वविद्यालय प्रबंधन व प्रशासन ने बताया कि प्रो. डॉ. देवी दयाल को एपीजी शिमला विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त कर लिया है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पूर्व में प्रोफेसर, डीन रहे प्रो. डॉ. देवी दयाल का विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, डीन व अनुसंधान और शिक्षण का तीस से चालीस बर्ष का लम्बा अनुभव है और बेहतर शिक्षाविद हैं। प्रो. देवी दयाल कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग में प्रोफेसर और डीन ऑफ कॉलेजेस रहे हैं। प्रो. देवी दयाल अरोड़ा ने कई शोध-पत्र लिखें है और कई शोध प्रकाशन पर कार्य किया है। प्रो. देवी दयाल अरोड़ा ने चौदह से अधिक शोधार्थियों से पीएचडी भी करवाई है। इस नई नियुक्ति के साथ वर्तमान कुलपति प्रो. डॉ. रमेश चौहान को प्रतिकुलाधिपति के पद पर ताजपोशी कर दी है। वर्तमान कुलपति प्रो रमेश चौहान इससे पहले 7 वर्षों तक Journalism And mass communication विभाग में प्रोफेसर, हेड ऑफ डिपार्टमेंट व डीन के पद पर थे

कुलपति का कार्यभार संभालने के पश्चात नव नियुक्त कुलपति प्रो. डॉ. देवी दयाल अरोड़ा ने कहा कि कोविड के चलते शिक्षा के क्षेत्र में ढेरों चुनौतियाँ हैं जिन्हें बेहतर शिक्षा से ही निपटा जा सकता है। प्रो. अरोड़ा ने कहा कि एपीजी शिमला विश्वविद्यालय में टीचिंग-लर्निंग, प्रबंधन को और बेहतर छात्र-हित, शिक्षक-हित, समाज-हित में काम करेगा और इसके लिए विजन तैयार किया जाएगा ताकि एपीजी शिमला विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक आदर्श मॉडल बनकर छात्रों को देश सेवा, समाज सेवा और रोजगार सृजन के साथ आत्मनिर्भर बनाने में सक्षम हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *