कोविड-19 के संकट के कारण थम गए थे विकास कार्य, अब दोगुणी गति से हासिल कर रहे लक्ष्यों को: गोविंद ठाकुर
1 min readबाशिंग में 22वें जनमंच में आई 95 शिकायतें, 85 का मौके पर निपटारा
कुल्लू 14 फरवरी – कुल्लू जिले का 22वां जनमंच मनाली विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाशिंग में आयोजित किया गया। जनमंच की अध्यक्षता शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की। जनमंच में मनाली विधानसभा क्षेत्र की कुल 14 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं की सुनवाई की गई। इन पंचायतों में बाशिंग, बंदरोल, जिंदौड, कोठी-सारी, बसतोरी, नलाहच, बनोगी, बैंची, शिरड़, रायसन, देवगढ़, मण्डलगढ़, शिलिंगचा तथा हुरंग के चुने हुए प्रतिनिधियों सहित वे लोग शामिल हुए जिनकी शिकायतों की सिलसिलेवार सुनवाई की गई। मौके पर लोगों अपनी समस्याओं का समाधान पाकर खुश हुए और मंत्री की प्रशंसा में खड़े होकर कई बार तालियो से अभिवादन करते नजर आएं।
जनमंच में कुल 95 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 85 का मौके पर निपटारा किया गया जबकि शेष 10 को संबंधित विभागों को तुरंत समाधान हेतु अग्रेषित किया गया। अधिकांश शिकायतें जल शक्ति, लोक निर्माण व बिजली विभागों से संबंधित थी। आयुर्वेद विभाग द्वारा 140 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि जनमंच मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का सर्वाधिक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है जो प्रदेश के लोगों का पसंदीदा कार्यक्रम बन चुका है। जनमंच की विशेषता है कि लोग सीधे तौर पर न केवल सरकार से संवाद कर पाते हैं, बल्कि प्रश्न भी करते हैं। बेबाक अपनी बात करते हैं और अधिकारियों को भी उनके कार्य जल्द करने के लिए बाध्य कर देते हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2020 दुनिया के इतिहास में कोरोना जैसा खतरनाक वायरस लेकर आया जिसने समूचे विश्व की आर्थिकी को झकझोड़ कर रख दिया।
हमारा देश और प्रदेश भी इससे अछूता नहीं रहा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के संकट से जिस दूरदर्शिता से देश को उभारा, पूरी दूनिया उसकी तारीफ कर रही है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश में कोरोना संकट के कारण अवरूद्ध हुए विकास और निर्माण कार्यों को पुनः आरंभ करने के उद्देश्य से तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए आॅनलाईन उद्घाटन और शिलान्यास करने आरंभ किए और प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यो ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। उन्होंने कहा कि जो लक्ष्य हासिल करने से छूट गए हैं, उन्हें दोगुणी गति से हासिल करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने इसके लिए सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे विकास व निर्माण कार्यों में गति लाकर निर्धारित लक्ष्द्वयों को पूरा करने का प्रयास करें।
जब से वर्तमान राज्य सरकार सत्ता में आई, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में पहले दिन से यह कोशिश थी कि लोगों को घर-द्वार पर लाभ प्राप्त हो। इसके लिए जनमंच आरंभ किया गया ताकि लोगों का सरकार के साथ सीधा संपर्क स्थापित हो और उनकी शिकायतों का मौके पर समाधान किया जा सके। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब शिक्षण संस्थान खुल चुके हैं और ऐसे में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कोरोना महामारी को रोकने के लिए शिक्षण संस्थानों को अच्छी तरह से सेनेटाईज किया जाना चाहिए और सभी बच्चों को मास्क व सामाजिक दूरी के नियमों का इमानदारी के साथ पालन करना होगा।
गोविंद ठाकुर के अधिकारियों से कहा कि लोगों की छोटी-छोटी शिकायतों और समस्याओं का समाधान तुरंत किया जाना चाहिए। इसके लिए उन्हें कार्यालयों के चक्कर लगवाना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों के बहुत से काम आॅन लाईन अथवा दूरभाष व मोबाईल से किए जा सकते हैं। उन्होंने पेयजल व बिजली की समस्या से जुडे़ अनेक मामलों में मौके पर अधिकारियों को इनके तुरंत समाधान के निर्देश दिए।
इसके उपरांत शिक्षा मंत्री ने ‘बेटी है अनमोल’ योजना के तहत नौ बेटियों को प्रत्येक को 12 हजार रूपये की एफडी प्रदान की। इनमें याशिका ध्ीामान, अर्चना, देवांशी, प्रियांशी, माही, स्मृति, काव्या, सपना तथा स्नेहा शामिल हैं।