बादलों के फटने से नाचन क्षेत्र में तबाही, धर्मपुर और सरकाघाट में भी जलभराव की स्थिति बिगड़ी
1 min read
नाचन क्षेत्र, मंडी जिले, हिमाचल प्रदेश में बादलों के फटने के कारण तबाही का सामना हो रहा है। बादलों के फटने के बाद, भारी मात्रा में पानी और मलबा निकलकर बसने वाले क्षेत्रों में पहुंच गया है। घरों के आसपास के पार्क और गाड़ियां भी मलबे के साथ पानी में बह गई हैं। कई घरों के आंगन भी बह गए हैं, जिससे उनके मकानों को खतरा हो गया है। साथ ही, मक्की-धान की फसलों सहित खेतों में भी नुकसान हो गया है।
वहीं, नागचला से डडोर तक के फोरलेन और आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति है। धर्मपुर में भी सोन खड्ड ने तबाही मचा दी है, जिससे मलबा और पानी दुकानों और घरों में घुस गया है। बिजली आपूर्ति और संचार सेवाएँ भी बंद हो गई हैं। धर्मपुर और सरकाघाट क्षेत्र दूसरे जिलों से संपर्क में नहीं हैं। निर्माणाधीन एनएच जालंधर-मंडी वाया कोटली भी कई स्थानों पर पूरी तरह से बंद हो गया है।