Himachal Tonite

Go Beyond News

6 माह में तैयार होगा पीजीआई अस्पताल का डिजाइन, अगस्त तक नियुक्त होगा आर्किटेक्ट- डीसी

ऊना (30 जून)– 450 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित पीजीआई अस्पताल ऊना के निर्माण के संबंध में आज उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने पीजीआई तथा एचआईटीईएस कंपनी के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल के निर्माण के लिए अगस्त माह तक आर्किटेक्ट की नियुक्ति हो जाएगी, जो पीजीआई अस्पताल का डिजाइन तैयार करेगी। एचआईटीईएस कंपनी एक सप्ताह के भीतर आर्किटेक्ट की नियुक्ति के लिए टेंडर आमंत्रित करेगी तथा कंपनी ने 6 माह के भीतर पीजीआई अस्पताल का डिजाइन तैयार करने की प्रतिबद्धता जाहिर की है।

राघव शर्मा ने कहा कि ऊना में पीजीआई सेटेलाइट अस्पताल पर 450 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे, जिसमें 120 करोड़ रूपए से अत्याधुनिक मेडिकल उपकरण स्थापित किए जाएंगे, ताकि मरीजों को पीजीआई चंडीगढ़ के स्तर की चिकित्सा सुविधाएं ऊना में प्राप्त हो सकें।

जिलाधीश ने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार के संयुक्त सहयोग से निर्माणाधीन पीजीआई सेटेलाइट अस्पताल चिकित्सीय सेवाओं की दृष्टि से ऊना जिला के लिए एक महत्वपूर्ण प्रोजैक्ट है। जिला प्रशासन ऊना पीजीआई चंडीगढ़ के प्रबंधन के साथ लगातार संपर्क में है तथा लगातार समन्वय स्थापित कर पीजीआई अस्पताल के निर्माण के लिए प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *