Himachal Tonite

Go Beyond News

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उपायुक्त रोहित जम्वाल ने किए आदेश जारी

1 min read

बिलासपुर 27 अप्रैल – जिला में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हाॅटस्पाॅट राज्यों से आने वाले लोगों को ट्रैक किया जाएगा ताकि इस वायरस को अन्य लोगों में फैलने से रोका जा सके। उपायुक्त रोहित जम्वाल ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी करते हुए कहा कि जिला में कोविड-19 के दिशा निर्देशों (एसओपी) को लागू करने के लिए टाॅस्क फोर्स कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी एसओपी की उल्लंघना करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए अधिकृत होगी।
उन्होंने बताया कि जिला में बाहरी राज्य से आने वाले लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन आने नहीं दिया जाएगा। बाहरी राज्य से आने वाले लोगों को ई-पास के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा या पिछले 72 घण्टे की आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इंटर स्टेट से राज्य में प्रवेश के लिए कोविड ई-पास वेबसाइट ीजजचरूध्ध्बवअपक19मचंेेण्ीचण्हवअण्पद  पर पंजीकरण करवाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *