स्कूटी सवार को रौंदने वाले ASP के चालक की विभागीय जांच शुरू
1 min read
मंडी के सौली खड्ड में हुए ओवरटेक के दौरान स्कूटी सवार को रौंदने वाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) के खिलाफ विभागीय जांच की शुरुआत हो चुकी है। इस मामले में पहले से ही एफआईआर (FIR) दर्ज है, लेकिन अब विभाग अपने स्तर पर अलग से चालक के खिलाफ कार्रवाई करेगा।
29 अगस्त को सौली खड्ड के पास ओवरटेक करते समय दूसरी तरफ से आ रहे स्कूटी सवार को रौंद डाला गया था। इस हादसे में स्कूटी पर सवार यशवंत घायल हो गए थे, और उन्हें PGI चंडीगढ़ रेफ़र किया गया था।
यशवंत की पत्नी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने हादसे के बाद उनके पति की सुध नहीं ली, लेकिन खबर के बाद पुलिस ने कदम बढ़ाया है। अब विभागीय जांच के तहत कार्रवाई की जा रही है।