आरकेएमवी कॉलेज से लेकर ऑकलैंड टनल तक फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग
शिमला, अप्रैल 12 – छात्र अभिभावक मंच ने आरकेएमवी कॉलेज से लेकर ऑकलैंड टनल तक छात्रों व आम जनता की सहूलियत व सुरक्षा के मध्यनज़र फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग की है। मंच ने आरकेएमवी सड़क पर बनाए जा रहे पैदल मार्ग की चौड़ाई को भी कम करने की मांग की है। मंच ने ऑकलैंड टनल के ऊपर से नीचे की ओर नई सीढ़ियां बनाने की मांग की है ताकि आम जनमानस को ऑकलैंड टनल से लक्कड़ बाजार की ओर बस पकड़ने में सहूलियत हो व वे दुर्घटनाओं के खतरे से भी बच सकें।
मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा व सदस्य गौरव गुप्ता ने कहा है कि उक्त मांगों को लेकर नगर निगम के अधिकारियों से पत्राचार किया गया है। इस बाबत कार्यकारी अभियंता से भी बातचीत की गई है। इस फुट ओवरब्रिज के बनने से छात्रों,जनता व पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी। उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होगी व हादसों का खतरा भी टलेगा। उन्होंने हैरानी व्यक्त की है कि आरकेएमवी सड़क पर ही नगर निगम बेहद चौड़े पैदल मार्ग का निर्माण कर रहा है जोकि पूर्णतः अवैज्ञानिक है। इतने चौड़े पैदल मार्ग के बनने से पहले से ही संकुचित सड़क की चौड़ाई काफी कम हो गयी है व इस में वाहनों की आवाज़ाही में काफी दिक्कत आ रही है। बच्चों को गाड़ियों से उतारने व चढ़ाने के दौरान गाड़ियां रुकने से पीछे से आ रहे वाहनों की आवाज़ाही पूरी तरह प्रभावित हो रही है। अतः इस पैदल मार्ग की चौड़ाई कम करने की ज़रूरत है ताकि वाहनों व पैदल चलने वाले दोनों की आवाज़ाही सुचारू रूप से सुनिश्चित हो। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की है कि नगर निगम प्रशासन इसका संज्ञान लेगा व इस संदर्भ में सकारात्मक पहलकदमी करेगा। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की है कि नगर निगम प्रशासन जनता व अभिभावकों की मांगों को पूर्ण करेगा। इन मांगों के पूर्ण होने से आरकेएमवी कॉलेज,ऑकलैंड स्कूल,चैप्सली स्कूल,लोरेटो स्कूल के विद्यार्थियों व स्थानीय आम जनता को काफी राहत मिलेगी।