Himachal Tonite

Go Beyond News

छात्रा के साथ छेड़छाड़ मामले में जल्द से जल्द प्राचार्य को गिरफ्तार करने की मांग

1 min read

हिमाचल प्रदेश के सीमा कॉलेज में प्राचार्य द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में एसएफआई राज्य छात्रा कमेटी ने कड़ा संज्ञान लिया है तथा नेहा ने कहा है कि यह पूरा घटनाक्रम शिक्षकों को शर्मसार करने वाला था तथा छात्र और शिक्षक के रिश्ते को भी शर्मसार करने वाला था इस मामले की गंभीरता को देखते हुए
सह -संयोजक नेहा ने कहा है कि जल्द से जल्द प्राचार्य को गिरफ्तार किया जाए ताकि आने वाले समय में इस तरह के अपराध को बढ़ावा ना मिले। नेहा ने कहा है कि प्राचार्य के खिलाफ पूर्व में भी ऐसी शिकायतें मिल चुकी है अगर उसी वक्त उन शिकायतों का निपटारा किया जाता तो यह मामला इतना नहीं बढ़ना था और ना ही अपराधी का मनोबल बढ़ता।
इसी के साथ राज्य छात्रा उप समिति संजोयक रिंपल ने कहा है कि शिक्षा विभाग को प्राचार्य को तब तक सस्पेंड रखना चाहिए जब तक कि जांच पूरी नहीं हो जाती अगर उससे पहले प्राचार्य को हिमाचल के किसी दूसरे महाविद्यालय में ट्रांसफर किया जाता है तो एसएफआई उस कालेज में उसका विरोध करेगी तथा ऐसे व्यक्तियों को शिक्षण संस्थानों में घुसने नहीं देगी।
आपको बता दें कि पिछले दिनों सीमा कॉलेज में एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था तथा प्राचार्य पर इसके आरोप लगे थे हालाकिं प्राचार्य ने हाई कोर्ट से अग्रीम जमानत ले ली है परंतु फिर भी भविष्य को मद्देनजर रखते हुए SFI का साथ तौर पर मानना है कि तब तक प्राचार्य का सस्पेंशन रदद् नही होना चाहिए जब तक न्यायिक जांच नही हो पाती अन्यथा SFI प्रदेश भर में आन्दोलन की रूपरेखा तय करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *