केंद्र से गौवंश की लम्पी बीमारी को महामारी घोषित की मांग
1 min read
Suggestive Image
शिमला, सितंबर 09 : हिमाचल में अभी तक लंपी से 2309 मवेशियों की मौत हो चुकी है और करीबन 55,926 पशु संक्रमित हैं। प्रदेश के 12 में से 9 जिलों में यह बीमारी फेल चुकी है और खासकर सिरमौर, शिमला और सोलन में लम्पी का सबसे अधिक प्रकोप देखने को मिल रहा है।
हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान राज्य के पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सदन में मुआवजा राशि देने का भी ऐलान किया था पर SDRF के तहत अधिसूचित नहीं होने की वजह से प्रभावित पशुपालकों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है।
हिमाचल सरकार ने अब इस संबंध में केंद्र को पत्र लिखा है और केंद्र से गौवंश की लम्पी बीमारी को महामारी घोषित की मांग की है।साथ ही राज्य सरकार ने पशुपालकों को उचित मुआवजा देने के लिए केंद्र से अतिरिक्त वित्तीय मदद भी मांगी है.