Himachal Tonite

Go Beyond News

सैंज के शैंशर में हुई बस दुर्घटना से प्रभावित परिवारों को सरकार से 1-1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग – गौरव

1 min read
Featured Video Play Icon

आप प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने सैंज के शैंशर में हुई बस दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया, प्रभावित परिवारों को सरकार से 1-1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग

शिमला
04 जुलाई, 2022

कुल्लू जिले की सैंज घाटी के शैंशर के निकट हुई दुखद बस दुर्घटना पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने गहरा दुःख प्रकट किया है। दर्दनाक बस हादसे में 12 लोगों की मृत्यु और अन्य यात्री घायल होने की सूचना मिली है जो बेहद ही दुखद सूचना है। उन्होंने कहा कि यह हादसा उस समय हुआ है जब सुबह स्कूल के बच्चे और अपने निजी काम काज से या तो कुल्लू जा रहे थे या फिर सैंज जा रहे थे लेकिन शैंशर के साथ जंगला नामक स्थान पर यह निजी बस एच.पी. 30ए-0646 दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें कई लोगों की मौत हुई है।उन्होंने प्रदेश सरकार से तुरंत आर्थिक सहायता और हादसे में प्रभावित लोगों के परिवार को नौकरी देने की मांग की है।उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक मृतक के परिजन को 1-1 करोड़ रुपये और घायलों को 5 -5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की मांग की है।गौरव शर्मा ने ईश्वर से मृतकों की आत्मिक शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रियल जांच की मांग की है। साथ ही सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश के अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में खत्म हो चुकी बसें ही कई रूटों पर चल रही हैं जिसमें HRTC की बसें भी चल रही हैं लेकिन अभी डेढ़ माह पहले खरीदी गई HRTC की बसें नालागढ़ में धूल फांक रही हैं जो एक ग्राउंड में रखी हैं और पूरी तरह से दल दल में डूबी हुई हैं।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। और ग्रामीण क्षेत्रों में खटारा बसों को भेज रहे हैं जिसका खामियाजा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपनी जान देकर भुक्तना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के प्रति कितनी संवेदनहीन है इसका प्रमाण हमें हर साल देखने को मिलता है जहां लोगों की जान सड़क हादसों में चली जाती है। सड़क हादसा का मुख्य कारण या तो सड़कों की दयनीय हालत है या फिर खटारा बसों को ग्रामीण रूटों पर भेजकर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि तुरंत ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को सुधारे और ग्रामीण क्षेत्रों में भी नई बसों को भेजे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *