कालाअंब में ढांक में मिला युवक का शव

Image Source Internet
नाहन, अगस्त 30 : कालाअंब के गांव बोगरियों में कल शाम एक 32 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक युवक की मां का आरोप है कि गांव में अपने काम पर गए उनके बेटे की कुछ लोगों ने हत्या करने के बाद उसे ढांक पर फैंक दिया।
बता दे मृतक की दो बिटिया हैं और पत्नी 8 महीने की गर्भवती है। युवक की मौत के बाद परिवार में कमाने वाला कोई नहीं रहा है। शव लेने नाहन मैडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जमकर नारेबाजी की और न्याय न मिलने की सूरत में आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
उधर, एसपी सिरमौर उमापति जम्वाल ने कहा कि थाना कालाअंब में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। परिजन की लिखित शिकायत मिलने पर हत्या के आरोपों की भी जांच की जाएगी।