हिमाचल-पंजाब सीमा पर मिला 23 वर्षीय युवक का शव

Image Source Internet
ऊना, 7 अप्रैल : उपमंडल हरोली के गांव गोंदपुर जयचंद में स्थित खड्ड में एक युवक का शव लहूलुहान हालत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। मृतक की पहचान पंजाब की गढ़शंकर तहसील के गांव डल्लेवाल निवासी राजिंदर कुमार के तौर पर हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।