उपायुक्त ने मतगणना केन्द्रों का लिया जायजा
1 min read
धर्मशाला, 20 जनवरी– उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला परिषद् तथा ब्लॉक समिति सदस्यों के मतगणना के लिए केंद्र निर्धारित कर दिए गए हैं और इसके लिए कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
बुधवार को नगरोटा-बगवां तथा कांगड़ा में मतगणना केन्द्रों को निरीक्षण करने के उपरांत उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला परिषद तथा बीडीसी के मतों की गणना के लिए 22 जनवरी की तिथि निर्धारित की है।
उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि विकास खण्ड धर्मशाला की मतपेटियों के लिए राजकीय महाविद्यालय के प्रयास भवन स्ट्रांग रूम बनाया गया है तथा मतगणना भी प्रयास भवन में ही की जाएगी। विकास खण्ड पंचरूखी की मतपेटियों के लिए कनिष्ठ अभियंता, पंचरूखी में स्ट्रांग रूम बनाया गया है और मतगणना पंचायत समिति हाल में होगी। विकास खण्ड देहरा की मतपेटियों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, देहरा के प्रथम तल में स्ट्रांग रूम बनाया गया है तथा मतगणना भी वहां पर ही होगी। विकास नगरोटा बगवां में मतपेटियों को सुरक्षित रखने के लिए राजकीय महाविद्यालय, नगरोटा बगवां में स्ट्रांग रूम बनाया गया है और मतगणना भी वहां पर ही होगी। विकास खण्ड भवारना की मतपेटियों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के द्धितीय तल के परीक्षा हॉल एक में स्ट्रांग रूम बनाया गया है जबकि मतगणना द्धितीय तल के परीक्षा हॉल दो में होगी।
इसी प्रकार विकास खण्ड, नगरोटा सूरियां की मतपेटियों के लिए
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, नगरोटा सूरियां में स्ट्रांग रूम बनाया गया है और मतगणना भी वहां पर ही होगी। विकास खण्ड, सुलह की मतपेटियों के लिए खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के प्रथम तल के कमरा नम्बर तीन व छः में स्ट्रांग रूम बनाया गया है और मतों की गणना एस.ए.एस. हॉल में होगी। विकास खण्ड, कांगड़ा की मतपेटियों के लिए राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय के सभागृह के साथ वाले कमरे में स्ट्रांग रूम बनाया गया है और मतगणना सभागृह में होगी। विकास खण्ड बैजनाथ की मतपेटियों के लिए बचत भवन बैजनाथ में स्ट्रांग रूम बनाया गया है और मतगणना भी वहां पर ही होगी। विकास खण्ड फतेहपुर की मतपेटियों के लिए विकास खण्ड अधिकारी के कार्यालय के कमरा नम्बर 10 व 11 में स्ट्रांग रूम बनाया गया है और मतगणना पंचायत समिति हॉल में होगी।
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड, परागपुर की मतपेटियों के लिए पुराना पंचायत समिति हॉल में स्ट्रांग रूम बनाया गया है और मतगणना कृषि विभाग के गोदाम नम्बर-दो में होगी। विकास खण्ड, रैत की मतपेटियों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत में स्ट्रांग रूम बनाया गया है और मतगणना भी वहां पर ही होगी। विकास खण्ड लम्बागांव की मतपेटियों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, लम्बागांव में स्ट्रांग रूम बनाया गया है और मतगणना भी वहां पर ही होगी। विकास खण्ड, नूरपुर की मतपेटियों के लिए बचत भवन में स्ट्रांग रूम बनाया गया है और मतगणना भी वहां पर ही होगी। विकास खण्ड, इन्दौरा की मतपेटियों के लिए राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में स्ट्रांग रूम बनाया गया है और वहां पर ही मतगणना होगी।