माकपा चार सीटों पर अपने स्टार प्रचारकों को उतारेगीः शाद
1 min read
Image Source Internet
शिमला 28 अक्टूबर – मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पहले चरण में हिमाचल प्रदेश की चार सीटों पर अपने स्टार प्रचारकों को उतारेगी।
इन सीटों को माकपा खास मानकर चल रही है। प्रदेश की 11 सीटों में माकपा ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। इनमें से कुल्लू, आनी, ठियोग और शिमला में होने वाले पहले चरण के चुनाव प्रचार में माकपा नेता अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे। माकपा के राष्ट्रीय महासचिव सीता राम येचुरी, केंद्रीय नेता बृंदा करात, सुभाषनी अली सहित कई नेता प्रचार में जुटेंगे।