Himachal Tonite

Go Beyond News

जिला चंबा में पशुशाला चढ़ी अग्नि की भेंट

चंबा : डाडरा गांव जिला चंबा की जटकरी पंचायत में एक पशुशाला अग्नि की भेंट चढ़ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 2:00 बजे राजू की पशुशाला में अचानक आग लग गई। बहू की आवाज़ सुन गांव वाला इकट्ठा हो गए और आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया।

परंतु अग्नि ने भयंकर रूप ले लिया था और उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया था। अग्नि के शांत होते होते सब कुछ राख हो चुका था और उसमें दो मवेशी भी बुरी तरह सुरेश गए थे जिससे उन्हें लाखों का नुकसान हुआ।

जटकरी पंचायत के उपप्रधान विक्रम ने बताया की पटवारी द्वारा मौके पर ही पीड़ित परिवार को 5000 की राहत राशि प्रदान कर दी गई है और उन्होंने परिवार के लिए प्रशासन से उच्च मुआवजे की मांग भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *