भोरंज, भोटा और बगवाड़ा में लगाया कोरोना का टीका
हमीरपुर, 02 फरवरी – स्वास्थ्य खंड भोरंज में कोरोना टीकाकरण अभियान जोरों पर है। इस अभियान के पहले चरण में डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड के टीके लगाए जा रहे हैं।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित कालिया ने बताया कि भोरंज में 80 प्रतिशत से अधिक डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को इस टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। मंगलवार को भी भोरंज, भोटा और बगवाड़ा में कोरोना के टीके लगाए गए।