एनआईटी हमीरपुर में कोविद मामले में विस्फोट
1 min readहमीरपुर – एनआईटी हमीरपुर में एक दर्जन छात्र कोरोना पॉजिटिव आने से अब हॉस्टलों में हड़कंप का माहौल है। अचानक कोरोना के मामले आने से 250 के करीब छात्र, जो इस समय हॉस्टल में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं चिंतित महसूस कर रहे हैं ।
हमीरपुर एनआईटी में वैसे तो ऑनलाइन पढ़ाई का काम चल रहा है, लेकिन फिर भी कुछ बच्चे अपने पेरेंट्स की कंसेंट के बाद संस्थान में वापस लौटे थे। अब मामला थोड़ा गंभीर होता दिखाई दे रहा है। यहाँ पर कोविड़ के मामले आना शुरू हुए हैं।
इस बारे डायरेक्टर एनआईटी हमीरपुर ललित अवस्थी से पूछा तो उन्होंने बताया कि हमने इस बात को सुनिश्चित किया है कि अगर कोई भी बच्चा कोरोना पॉजिटिव आता है तो संबंधित बच्चे को कोविड-19 सेंटर में रखेंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि उनकी शिक्षा जो है ऑनलाइन चल रही है लेकिन फिर भी कुछ बच्चे यहां पर आए हैं अगर वह घर वापस जाना चाहते हैं तो वह अपने घर वापस जा सकते हैं। इसके लिए हमने नोटिफिकेशन जारी कर दी है। लेकिन किसी भी बच्चे को इस विषय में जबरदस्ती घर वापस नहीं भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा जहां तक स्वास्थ्य सुविधाओं की बात है। अस्पताल में पूरी तरह स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है और इसके अलावा एनआईटी के अंदर ही कोरोना की वैक्सीनेशन का काम भी चल रहा है।