जिला में कोविड,नाॅन कोविड मरीजों को मिल रही बेहतर चिकित्सा सुबिधाएं
1 min readमण्डी 28 मई: क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू, में वर्तमान में जिला कुल्लू, लाहौल स्पीति, जिला मण्डी की सीमा से सटृे गा्रमीणों तथा पांगी के कोरोना संक्रमित रोगियों को जिला कोरोना स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में सेवाएं देने के साथ ही सामान्य रोगियों को भी नाॅंन कोविड अस्पताल के रूप में भी सेवाएं दी जा रही है।
कोरोना संक्रमित रोगियों को मिल रही बेहतर चिकित्सा सुबिधा के चलते यहां से नेर चैक मेडिकल कांॅलेज को रेफर हाने वाले मरीजो की संख्या वेहद कम है। क्षेत्रीय अस्पताल के नाॅन कोविड परिसर में सामान्य रोगियों का उपचार तथा सर्जरी भी नियमित रूप से की जा रही है। यह जानकारी चिकित्सा अधीक्षक डा0 नीना लाल ने दी।
उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में कोरोना संक्रमितों के लिए उपलब्ध 200 विस्तरों मे से 110 विस्तर आॅक्सीजन युक्त हैं। यहांॅ कार्यरत प्रत्येक चिकित्सक के पास पल्स आॅक्सीमीटर होने के साथ ही सटाफ नर्सो के पास तथा सभी वार्डों में भी 10-10 पल्स आॅंक्सीमीटर उपलब्ध है। रोगियों की सुविधा के लिए 10 काॅरडिक माॅनिटर एवं 10 वेंटिलेटर भी उपलब्ध है जिनसे 6 वेंटिलीटर क्रियाषील है।
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू परिसर में कोविड और नाॅन कोविड अस्पताल के साथ-साथ सभी तरह की ओ.पी.डी. खुली है एवं मरीजों को नियमित रूप से चिकित्सा सेवाएं दी जा रही हैं। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में कोविड और नाॅन कोविड अस्पताल के लिए 411 आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं और आक्सीजन की कोई भी कमी नहीं है।
जिला कोविड़ स्वास्थ्य केन्द्र को चलाने के लिए सरकार द्वारा आउटर्साेस अधार पर उपलब्ध करवाए गये 20 वार्ड व्वाय और 30 स्टाफ नर्सो द्वारा सेवाएं प्रदान की जा रही है। जिला कोविड स्वास्थ्य केन्द्र का डाक्टरों द्वारा दो बार राउड किया जाता है तथा संक्रमितों को दी जा रही स्वास्थ्य सुबिधाओं की समिक्षा भी की जा रही है।
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की मैडिसिन ओ.पी.डी. को नागरिक अस्पताल तेगूबेहड़ के लिए षिफट किया गया है। जहां पर मैडिसिन स्पैषिलिस्ट डा. कल्याण सिंह तैनात है। नागरिक अस्पताल तेगूबेहड़ में सरकार द्वारा स्टाफ नर्सो के 9 पद स्वीकृत हैं और वर्तमान मंे सभी पद भरे हैं। नागरिक अस्पताल तेगूबेहड़ मे सरकार द्वारा स्वीकृत डाक्टरों के 6 पदों में से कोई पद रिक्त नहीं है। यहाॅं सैंपल लेने के लिए एस.आर.एल लैव के व्यक्ति को नियुक्त किया गया है।