बीएससी नर्सिंग की 1400 सीटों के लिए काउंसलिंग कल से
प्रदेशभर में बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएएसी नर्सिंग और एमएसी नर्सिंग की सीटों को भरने के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग शुरू हो गई है। प्रदेशभर के करीब 43 नार्सिंग कॉलेजों में करीब 1400 सीटें भरी जानी हैं।
पहले राउंड की बात की जाए तो हर बार की तरह इस बार भी करीब 600 सीटें भरने की उम्मीद है। इसके बाद सीटों के आवंटन के लिए दूसरे और अंतिम राउंड की काउंसलिंग होगी।
अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी नेरचौक के मुताबिक पिछले दिनों मौसम खराब होने के चलते अभ्यार्थियों को कॉलेज च्वाइस भरने के लिए तिथि बढ़ाई थी। अब 17 जुलाई को पहले राउंड की काउंसलिंग में प्रोविजनल सीटों का आवंटन किया जाएगा।
19 जुलाई को सीटों का अंतिम आवंटन होगा। जिन कॉलेजों में अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित हो जाएंगी उनमें दाखिला प्रक्रिया 20 से 22 जुलाई तक होगी। काउंसलिंग में जो सीटें खाली रह जाएंगी उनकी सूची विवि की बेवसाइट पर 24 जुलाई को प्रदर्शित की जाएंगी।