थमने लगी कोरोना की रफ्तार, जून के पहले हफ्ते में 4.46 प्रतिशत पहुंची संक्रमण दर
1 min read
ऊना (7 जून)- कोरोना कर्फ्यू व जन सहयोग के चलते जिला ऊना में कोरोना संक्रमण की दर निरंतर कम हो रही है। जून के पहले सप्ताह में कोविड-19 वायरस के संक्रमण की दर घटकर 4.46 प्रतिशत तक पहुंच गई है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि 6 जून तक 1837 आरटी-पीसीआर टेस्ट किए गए, जिनमें से 198 पॉजीटिव पाए गए और संक्रमण की दर 10.78 प्रतिशत रही। वहीं 6811 रैपिड टेस्ट किए गए, जिनमें से 188 व्यक्ति पॉजीटिव रहे और संक्रमण की दर 2.76 प्रतिशत रही। इस प्रकार संक्रमण की कुल औसत दर 4.46 प्रतिशत रही। उन्होंने कहा कि संक्रमण का घटना अच्छे संकेत हैं, लेकिन अभी भी लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। मास्क का प्रयोग जारी रहना चाहिए तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 6 जून को पॉजीटिविटी रेट घटकर 2.74 पर पहुंच गया है।
डीसी ने कहा कि मई माह में संक्रमण की दर 16.07 प्रतिशत रही है। कोरोना कर्फ्यू लगने के बाद मई के अंत में संक्रमण के मामले काफी कम हो गए। उन्होंने कहा कि मई माह में आरटी-पीसीआर की संक्रमण दर 18.42 प्रतिशत तथा रैपिड टेस्ट की संक्रमण दर 14.91 प्रतिशत रही। इससे पहले अप्रैल माह में आरटी-पीसीआर से पॉजीटिविटी रेट 8.10 प्रतिशत तथा रैपिड टेस्ट से 16.80 प्रतिशत रहा। अप्रैल माह की औसत संक्रमण दर 11.27 प्रतिशत रहा।