जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में भी शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण
1 min readहमीरपुर 25 मार्च। जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में भी वीरवार को कोरोना का टीकाकरण अभियान आरंभ हो गया है। अभियान के पहले दिन 9 लोगों को यह टीका लगाया गया। टीकाकरण के शुभारंभ अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. सरिता राणा, डॉ. पूनम, आयुष विभाग के अन्य चिकित्सक तथा आयुष कर्मचारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी ने 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों से अतिशीघ्र कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पहला टीका लगवाने के 28 दिन बाद इस टीके की दूसरी डोज भी अवश्य लगवाएं।
हमीरपुर 25 मार्च। तहसील टौणी देवी में वर्ष 2021-22 के लिए जमीन के सर्कल रेट यानि वृत्त दरें तहसीलदार द्वारा तैयार कर ली गई हैं। इन दरों के संबंध में तहसीलवासियों से 30 मार्च तक आपत्तियां या सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।
एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने बताया कि जमीन की वृत्त दरों के संबंध में आपत्तियां या सुझाव लिखित रूप में दर्ज करवाए जा सकते हैं या फिर डाक द्वारा भेजे जा सकते हैं। 30 मार्च सायं 5 बजे तक प्राप्त आपत्तियों या सुझावों पर विचार करने के बाद वृत्त दरें अंतिम रूप से निर्धारित कर दी जाएंगी।