आरटीओ कार्यालय में एक अधिकारी कोरोना पॉजीटिव, दफ्तर शुक्रवार तक बंद
1 min read
Image Source Internet
ऊना (7 अप्रैल)- आरटीओ कार्यालय में एक अधिकारी के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद दफ्तर को शुक्रवार तक बंद कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि आरटीओ कार्यालय बुधवार व गुरुवार बंद रहने के उपरांत शुक्रवार को खुलेगा। इस दौरान कार्यालय में सैनिटाइजेशन करवाई जाएगी तथा संपर्क में आए अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के टेस्ट करवाए जाएंगे।
उपायुक्त राघव शर्मा ने जिलावासियों से अपील की है कि फ्लू जैसे लक्षण आने पर सभी अपने टेस्ट करवाएं तथा कोरोना की रोकथाम के लिए जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें तथा उचित दूरी का भी ध्यान रखें।