शिमला में संयोजक स्तरीय बाल संत समागम आयोजित
1 min readशिमला, 30 जुलाई 2023ः हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बेम्लोई स्थित निरंकारी सत्संग भवन में आज संयोजक स्तरीय सत बाल समागम का आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने बढ चंढ कर अपना योगदान दिया तथा गीत, लगुनाटिका, समूह भंजन के माध्यम से सत्गुरू के संदेश एवं शिक्षाओं के बारे में अपनी विभिन्न प्रस्तुतियां दी।
अपने संबोधन में संयोजक हेमराज भारद्वाज जी ने कहा कि बच्चों ने मानवता के लिए एक मिसाल पेश की। हम किसी भी नकारात्मक भावनाओं के अधीन न रह कर समय के सद्गुरू के वचनों का माने तथा केवन इस परमपिता परमात्मा द्वारा स्थापित मर्यादा को अपनाते हुए एक मुक्त अवस्था वाला जीवन जिए, जिसमें केवल प्रीत, नम्रता, करूणा, व सहनशीलता सद्भावना आदि दैवी गुण सम्मिलित हो। अपने पुरातन महापुरूषों को याद करते हुए उनके द्वारा दी गई प्ररेणा एवं बलिदान को जीवन में अपनाने का आह्वान किया और कहा कि हम सभी ने महापुरूषों के वचनों को इस प्रकार मानना है कि उनके वचन केवल जुबान से न दोहरा कर उन्हें अपने कर्म में ढाले।
उन्होंने कहा कि बव्वों द्वारा यह संदेश भी दिया कि हमें नशीले प्रदार्थो से दूर रह कर संत्सग से जुडना है और अपने माता-पिता का आदर सत्कार करते हुए सद्गुणों को अपनाना है।
उन्होंने सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आशयानुसार विवेकपूर्ण जीवन जी कर मिशन को उस उंचाई तक पहुंचाने का प्रयास करना है।
इस अवसर पर शिमला तथा इसके आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया। इस अवसर पर मिशन के जोनल इंन्चार्ज एन पी एस भुल्लर जी सहित अनेकों वक्ताओं व गीतकारों ने अपनी रचनाओं को सांझा किया।