जिला में वैक्सीनेशन पंजीकरण के कार्य के लिए लिया जाए पंचायत प्रतिनिधियों तथा एनजीओ का सहयोग:- गोविंद सिंह ठाकुर
1 min readकुल्लू 26 अपै्रलः जिला में कोरोना संक्रमण से बचाव व उपायों को लेकर शिक्षा, भाषा ,कला एवं संस्कृति मंत्री गोविद सिंह ठाकुर ने जिला परिषद हाॅल में आज जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की ।
उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर पहले की तुलना में अधिक संक्रामक है। पहली मई से 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष के लोगों की वैक्सीनेशन के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर वैसीनेशन के लिए प्रेरित करे। जिला में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए अस्पताल में मरीजों को तमाम प्रकार की सुविधाएं तथा उपचार सुनिश्चित किया जाए। जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग अपने-2 स्तर पर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें ताकि वैक्सीनेशन के प्रति लोगों के दिल में किसी प्रकार का भय न रहेे।
उन्होंने कहा कि वैसीनेशकन प्रक्रिया में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों की भागीदारी को सुनिश्चित किया जाए ताकि गांव का कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से वंचित न रहे। इस कार्य के लिए एनजीओ तथा अन्य स्वयसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने बताया कि आनी उपमंडल के तहत 45 वर्ष से अधिक आयु के 97 प्रतिशत लोगों की वैक्सीनेशन की जा चुकी है जो कि एक सुखद बात है तथा इसके लिए उन्होंने बीडीओ तथा बीएमओ आनी की सराहना की।