एसडीएम सदर कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापति, जारी किए हैल्पलाईन नंबर
1 min read 
                मंडी, 26 अप्रैल – उप-मण्डलाधिकारी सदर निवेदिता नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर लोगों की सहायता व सहुलियत के लिए एसडीएम कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। लोग किसी प्रकार की अनुमति अथवा सूचना या कोरोना महामारी (कोविड-19) से सम्बन्धित किसी जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष के हैल्पलाईन नंबर 70180-30861 एवं 88942-26207 पर काॅल कर सकते हैं। सम्पर्क के लिए ई-मेल पते sdmmansdr@gmail.com  का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
एसडीएम ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि किसी भी अनुमति एवं पूछताछ के लिए कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर आने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष के मोबाईल नम्बर व ई-मेल के माध्यम से ही सम्पर्क करें। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते यह सुविधा सबके लिए उपयोगी है।

 
                        
 
                                 
                                 
                                