Himachal Tonite

Go Beyond News

जुब्बल नावर कोटखाई क्षेत्र में संपर्क मार्गों को किया जाएगा सुदृढ़: रोहित ठाकुर

1 min read

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज यहां कोटखाई उपमंडल की ग्राम पंचायत थरोला के टाहू गांव में 1 किलोमीटर बस अड्डे से मेहता नगर संपर्क मार्ग जिस पर 50 लाख रुपए की लागत आई है का लोकार्पण किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार क्षेत्र में संपर्क मार्गों को सुदृढ़ करेगी ताकि किसानों को अपने उत्पाद मंडियों में पहुंचाने में कोई असुविधा ना हो और उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाया जा सके।
उन्होंने कहां कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व बिजली को सुदृढ़ बनाया जाएगा ताकि स्थानीय लोगों को घर द्वार पर सुविधा उपलब्ध हो सके।

इसके उपरांत उन्होंने Deori Khaneti क्षेत्र में 90 lakh रुपए सेना निर्मित होने वाली Badruni Jakrari उठाऊ पेयजल योजना और 91 लाख रुपए से निर्मित होने वाली Hrizan Basti Bhon उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने इसके उपरांत 75 लाख रुपए से निर्मित Chamb Barnog संपर्क मार्ग का उद्घाटन किया.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र को बागवानी एवं पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत क्षेत्र के लिए 300 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं और तकनीकी शिक्षा के माध्यम से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए जाएंगे.
रोहित ठाकुर ने Deori Khaneti मैं मंदिर परिसर में लंगर भवन के लिए 48 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की.

शिक्षा मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला Deori Khaneti भवन की मुरम्मत के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की।

Bahra University: Admissions Open 2025

Video with Image Frame
Frame

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *