कांग्रेस किसी भी जांच को तैयार – राठौर
शिमला,25 फरवरी – कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बताया है कि 27 फरवरी को कसौली में होने जा रही प्रदेश कांग्रेस कमेटी की राजनैतिक मामलों एवं चुनाव रणनीति व समन्वय समिति की बैठकों में नगर निगम चुनावों के साथ साथ अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा की जाएगी।अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में होने वाली इन बैठकों में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी पूर्व अध्यक्षों के अतिरिक्त पार्टी के वरिष्ठ नेता समिति के सभी सदस्य भाग लेंगे बैठक में संगठन की गतिविधियों के साथ साथ पार्टी की आगामी रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी।
पत्रकारों के साथ एक संवाद में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश सरकार द्वारा कांग्रेस के चार नेताओं पर विजिलेंस जांच की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार कहीं न कहीं दबाव बनाने की कोशिश में है जिससे उसे नगर निगम चुनावों में कोई लाभ मिल सकें।उन्होंने कहा कि न तो कांग्रेस और न ही उसके नेता ऐसी जांचो से डरने वाले है।कांग्रेस किसी भी जांच को तैयार है।यह सब एक प्रतिशोध की भावना से किया जा रहा है जिसका कांग्रेस मुहतोड़ जवाब देगी।
राठौर ने भाजपा के वरिष्ठ नेता जो भाजपा मार्गदर्शक मंडल के सदस्य भी है उनकी आत्मकथा में वर्णित भाजपा में बढ़ते राजनैतिक प्रदूषण व 300 करोड़ के घोटाले को उजागर करने से उन्हें मंत्री पद से हटाने की टीस पर कहा कि शांता कुमार ने आज भाजपा को कटघरे में खड़ा कर दिया है इसलिए भाजपा को इन आरोपों की जांच करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि भाजपा के अंदर भ्र्ष्टाचार की पूरी पोल खुल चुकी है।
गुजरात में सरदार पटेल के नाम से बने स्टेडियम का नाम बदल कर अपने नाम नरेंद्र मोदी रखने पर राठौर ने कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि देश के इतिहास में यह पहलीं बार हुआ है जब किसी प्रधानमंत्री ने अपने जीवन काल मे ही किसी जगह का अपने नाम पर नामकरण किया हो।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश की ज्वलंत समस्याओं से लोगों का ध्यान बांटने की कोशिश कर रहें है।