आपदा में राहत के नाम पर भी झूठ बोल रही है कांग्रेस: जयराम ठाकुर
-स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत मझोठी स्वास्थ्य केंद्र में चलाया झाड़ू
मंडी: अपने विधानसभा क्षेत्र सिराज की पंचायत मझोठी के स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नेता प्रतिपक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने श्रमदान किया। इस दौरान उन्होंने करीब एक घंटा भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों के साथ स्वास्थ्य केंद्र के परिसर और रास्तों में झाड़ू लगाते हुए सफाई की। इस मौके उन्होंने अपना संदेश देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के आह्वान पर आज पूरा देश इस अभियान से जुड़ा है। स्वच्छता अब हर व्यक्ति का दायित्व बन गया गया है। आज दुनिया भर में प्रधानमंत्री जी के इस अभियान को सराहना मिल रही है। हम देखते हैं कि उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले देश के कई प्रमुख शहरों में बड़े बड़े कूड़े के ढेर लगे होते थे और अब किसी शहर में ऐसा नहीं है। लोग स्वयं इस अभियान का हिस्सा बन दूसरों को भी जागरूक कर रहे हैं। हमें खुशी है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलते हुए पूरा देश इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवा रहा है। प्रदेशवासियों से भी हमारा निवेदन है कि प्रधानमंत्री जी के इस आह्वान को जन जन तक पहुंचाएं और अपने सुंदर प्रदेश को दाग न लगने दें। देवभूमि हिमाचल अतिथि देवो भव की परम्परा को कायम रखते हुए बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी ये संदेश दे कि यहां स्वच्छ वातावरण में देवी देवताओं का वास है इसलिए यहां स्वच्छता में हमारा भी सहयोग दें।
इससे पूर्व उन्होंने ग्राम पंचायत देवधार, सलाहर, बस्सी और खारसी के दौरे के दौरान ग्राम पंचायत के अंर्तगत आने वाले विभिन्न गांवों के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि यहां पर सूक्खू सरकार द्वार डिनोटिफ़ाई किए गए संस्थानों की वजह से लोगों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को छोटे छोटे काम के लिए भी मिलों दूर जाना पड़ रहा है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि भाजपा की सरकार आते ही बंद किए ये संस्थान फिर से बहाल कर देंगे। हमने जनता की मांग पर ही ये संस्थान खोले थे लेकिन इस सरकार ने दुर्भावना के साथ इन्हे बंद किया है।
मझोठी पंचायत में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि आपदा के बाद 48 घंटे में ही बिजली पानी की सेवाएं बहाल कर दिया। दो महीनें बाद मुख्यमंत्री कहीं भी जाकर देख लें, अभी भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं। सड़कें बंद होने की वजह से बसें तक नहीं चल रही हैं। लोगों को टैक्सियां करके आना जाना पड़ रहा है। जिससे आपदा के इस दौर में लोगों को अलग से पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार को यह झूठ बोलने की आवश्यकता नहीं थी लेकिन उन्होंने फिर भी झूठ बोला। उन्हें लग रहा है कि झूठ बोल के भी काम चलाया जा सकता है तो काम करने की क्या आवश्यकता है। कांग्रेस ने महाझूठ बोलकर सरकार बना ली। इसलिए अब झूठ बोलना उनकी आदत बन गई है। अब यह झूठ नहीं चलने वाला है। इसके पहले भी सरकारें आई थी। सरकार और विपक्ष में मुद्दों को लेकर लड़ाइयाँ रहती थी लेकिन कभी भी किसी के खोले संस्थान किसी ने बंद किए क्योंकि संस्थान वहां के लोगों की भलाई के लिए खोले गये थे।
सरकार आपदा राहत के नाम पर अपने कार्यकर्ताओं को लाभ दे रही है। बिना नुक़सान के भी अधिकतम सहायता की जा रही है। कांग्रेस के नेता अब प्रभावितों की लिस्ट बना रहे हैं कि यह अपना आदमी है। इस तरह से काम करने से काम नहीं चलेगा। राहत मिले और पात्र को मिले अपात्रों को नहीं। सही पीड़ितों को लाभ ना देकर ग़लत लोगों को लाभ देने से बड़ा पाप कुछ नहीं हो सकता है।