डीजल पर की गई तीन रुपये की बढ़ोत्तरी को वापिस ले कॉंग्रेस सरकार : नवीन शर्मा
डीज़ल पर की गई तीन रुपये की बढ़ोतरी आम जनता पर बोझ : नवीन शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के पूर्व वाइस चेयरमैन नवीन शर्मा ने डीजल पर की गई तीन रुपये की वृद्धि को वापिस लेने की मांग कांग्रेस सरकार से की है । नवीन शर्मा ने कहा कि आपदा के समय में कांग्रेस सरकार ने एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय ले कर फिर एक बार जनता पर बोझ डालने का काम किया है । नवीन शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने डीजल व पेट्रोल के दामों में ज़रा भी वृद्धि नहीं कि है परंतु ये हिमाचल प्रदेश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस सत्ता में आई और आते ही एक महीने के अंदर डीजल के रेट तीन रुपये बढ़ाये थे और अब एक बार फिर आपदा की इस विकट घड़ी में प्रदेश की भोली भाली जनता के ऊपर और तीन रुपये डीजल के दाम बढ़ा कर बोझ डालने का काम किया है ।
नवीन शर्मा ने कहा कि अभी सरकार को बने लगभग आठ महीने हुए हैं और 6 रुपये डीजल पर बढ़ा चुके हैं ।
नवीन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार को डीजल पर की गई तीन रुपये की वृद्धि वापिस लेनी पड़ेगी अगर डीजल पर की गई बढ़ोतरी वापिस नहीं ली जाती है तो भारतीय जनता पार्टी सड़कों पर उतर कर इस बढ़ोतरी का विरोध करेगी ।
नवीन शर्मा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री से मेरा निवेदन है कि आय के और भी बहुत संसाधन हैं उन पर सरकार विचार करे और आम जनता के ऊपर बोझ डालने का काम सरकार ना करे और डीजल पर की गई तीन रुपये की वृद्धि को सरकार वापिस ले ।
नवीन शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आपदा की इस विकट परिस्थिति में सरकार के साथ है व जनता के साथ खड़ी है भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता जहाँ जहाँ भी ज़रूरत है वहाँ तन मन धन से लोगों की मदद कर रहा है परंतु इस प्रकार के जो निर्णय सरकार ले रही है और जनता के ऊपर बोझ डाल रही है यह निर्णय स्वीकार नहीं किये जाएंगे ।