गगरेट से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कालिया जीते
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की 6 सीटों पर हुए उपचुनावों की मतगणणना का दौर अभी भी जारी है। गगरेट से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कालिया जीते । राकेश कालिया ने 7970 वोटो से चैतन्य शर्मा को हराया है जो इस बार बीजेपी से चुनाव लड़ रहे थे ।
वहीं सुजानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत सिंह राणा 1967 मतों से जीत गए है जबकि लोकसभा सीट पर भाजपा सारी सीट पर जित चुकी है ।