Himachal Tonite

Go Beyond News

राजनीति में बढ़ रही फौजियों की तादाद से बौखलाई कांग्रेस: जयराम

1 min read

विधानसभा में कर्नल इंद्र सिंह, महेंद्र सिंह ठाकुर; संसद में सुरेश कश्यप और अब ब्रिगेडियर खुशाल भी जाएंगे 

प्रधान भी अपना, विधायक भी अपना, सांसद भी अपना और दिल्ली में सरकार भी अपनी

सरकाघाट। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के लिए शनिवार को सरकाघाट में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर वार किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राजनीति में पूर्व सैनिकों की तादाद में हो रही बढ़ोतरी से कांग्रेस बौखला चुकी है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हम सब पिछले दो साल से परीक्षा के दौर से गुजर रहे हैं। पहले हमने कोरोना का डटकर मुकाबला किया, अब इस समय 20 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव हो रहे हैं। हम इस इम्तिहान को भी अच्छे प्रदर्शन के साथ पास करेंगे।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में भी कांग्रेस के लोग राजनीतिक ड्रामा करने लगे लेकिन हमने प्रदेश के लोगों की जान बचाने के लिए काम किया। उन्होंने कहा, “कोरोना काल में भी विकास कार्यों को रुकने नहीं दिया। लॉकडाउन के दौरान मैंने 42 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल संबोधन किया। साढ़े चार हजार करोड़ से अधिक विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया।”

‘हिमाचल में भी कांग्रेस नेता कर रहे तमाशा’

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की राजनीति में जब से वीरभद्र सिंह नहीं रहे, तब से कांग्रेस नेताओं का तमाशा देखने को मिल रहा है। इनके पास न तो नेता है और न ही नेतृत्व। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने मंडी में आकर हमें गालियां दी, यही इनकी संस्कृति है। लेकिन मंडी आकर मंडी का अपमान करने वालों को लोग कभी माफ नहीं करेंगे।

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोई उंगली उठाकर नहीं कह सकता है कि हिमाचल सरकार में भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा, प्रदेश में जब-जब भी कांग्रेस की सरकार थी तो हर महीने भ्रष्टाचार के केस सामने आते थे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज कांग्रेस के मित्र महंगाई की बात कर रहे हैं। हमने महंगाई कम करने की कोशिश की और लोगों को सब्सिडी भी दी। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण ऐसा प्रभाव पड़ा है और जल्द स्थिति में सुधार होगा।

सीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोग बार-बार बेरोजगारी की बात कर रहे हैं। उनके राज में बैकडोर एंट्री और चिटों पर भर्तियां होती थीं, लेकिन हमारी सरकार ने ईमानदारी से काम किया। ऐसे में इस बार के चुनाव में चारों सीटें जीतेंगे और 2022 में भी भाजपा की सरकार बनेगी।

जयराम ठाकुर ने कहा कि बड़े-बड़े दिग्गज मंडी संसदीय सीट से लड़े, लेकिन सबसे बड़ी जीत पंडित रामस्वरुप शर्मा की हुई। सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से पिछली बार भाजपा को 31 हजार की लीड मिली थी। इस बार सरकार से लीड और ज्यादा होगी।

जयराम ठाकुर ने कहा, “भाजपा से कर्नल इंद्र सिंह विधायक हैं, महेंद्र सिंह ठाकुर मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी हैं, सुरेश कश्यप सांसद हैं और अब मंडी संसदीय सीट से हमारे प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर हैं, जिन्हें जिताकर संसद में भेजना है। उन्होंने कहा कि फौजियों की तादाद राजनीति में बढ़ रही है। इसे देख कांग्रेस के लोग राजनीतिक टिप्पणियां करने से बाज नहीं आ रहे हैं।” मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यहां की जनता से अपील की है कि जितने भी मतदाता सरकाघाट से बाहर हैं, वे 30 अक्तूबर वोट डालने अवश्य आएं और ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को जिताकर संसद भेजें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *