यूक्रेन में कांगड़ा जिला के 12 छात्रों के रहने की पुष्टि
यूक्रेन में इस कांगड़ा जिला के 12 छात्रों के रहने की पुष्टि हुई है इस बाबत जिला प्रशासन की ओर राज्य सरकार के गृह विभाग को आगामी कार्रवाई के लिए सूचना प्रेषित की गई है। इनमें छह छात्र खारकिव नेशनल मेडिकल विश्वविद्यालय, चार छात्र मेडिकल विवि चेरनिव्त्सी, एक छात्र कीव मेडिकल विवि, एक छात्र नेशनल मेडिकल विवि वीन्नित्स्या में पढ़ाई के लिए गए हैं।