आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के लिए जिला स्तर पर कमेटी गठित : रवि मेहता
1 min read9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगी तिरंगा यात्रा
शिमला। शिमला जिला भाजपा के अध्यक्ष रवि मेहता ने कहा है कि आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत भाजपा “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम करेगी और घर -घर जाकर तिरंगा फहराया जाएगा। इसके तहत शिमला जिले में तिरंगा यात्रा 9 अगस्त से 15 अगस्त तक निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के लिए भाजपा जिला शिमला ने एक कमेटी का गठन किया है।
रवि मेहता ने कहा कि आज देश के इतिहास को याद रखने की आवश्यकता है और युवाओं को इस बारे में जागरूक करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि किस प्रकार हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और कैसे अंग्रेजों से देश को मुक्त करवाने के लिए अपने प्राण न्योछावर किए, उसके बारे में भावी पीढ़ी को जानकारी देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा के लिए बनाई गई कमेटी में शिमला जिला संयोजक श्याम शर्मा होंगे। वहीं, सह-संयोजक इन्द्रपाल ठाकुर और विनती शर्मा होंगे। वहीं, शिमला मंडल संयोजक सुशील चौहान, सह-संयोजक वीरेंद्र शर्मा व राजेश्वरी शर्मा होंगे। शिमला ग्रामीण मण्डल के संयोजक यशपाल ठाकुर, सह-संयोजक सुमित ठाकुर और सह-संयोजक कमलेश शर्मा होंगे। इसी तरह कसुम्पटी मण्डल के लिए संयोजक राजकुमार कश्यप, सह-संयोजक रचना झिना और नवीन ठाकुर होंगे।