कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने कैडेटों को दी शाबासी
1 min read
12 दिवसीय अग्रिम नेतृत्व कैम्प में एनसीसी शिमला के कैडेट सन्याम सिंह और इवी भेटन का पंजाब में डंका
शिमला, सितंबर 20
पंजाब के मलौट में आयोजित बारह दिवसीय एनसीसी के अग्रिम नेतृत्व कैम्प से मंगलवार को लौटे सेवन एच.पी. (आई) कंपनी एनसीसी शिमला के कैडेट सन्याम सिंह और इवी भेटन ने विभिन्न खेल-प्रतियोगिताओं में बाज़ी मारी है। इन कैडेटों का इस विशेष कैम्प के लिए साक्षात्कार में सफल रहने के बाद चयन हुआ था। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर गार्गी ने कहा कि इन कैडेटों ने कैम्प के दौरान आयोजित खेल-प्रतियोगिताओं में विजेताओं के लिए रखे गए चार तीन गोल्ड मैडल और एक सिल्वर मेडल सेवन एच. पी. (आई) कंपनी एनसीसी शिमला से राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय के कैडेट सन्याम सिंह और सेंट बेड़े’स महाविद्यालय शिमला से द्वितीय वर्ष की छात्रा-कैडेट इवी भेटन ने आल ओवर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इन चारों मेडलों को हासिल किया है। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने अपने एनसीसी कार्यालय शिमला में इन मेधावी कैडेटों को बुलाकर उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें शाबासी व बधाई दीं। कर्नल गार्गी ने कहा कि कैडेटों कि कैडेटों की इस शानदार उपलब्धि से सेवन एच. पी. (आई) कंपनी शिमला के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है और यह अन्य कैडेटों और छात्र-छात्राओं के लिए कुछ बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रेरणास्रोत भी है। कर्नल गार्गी ने कहा कि इन कैडेटों का आगामी एनसीसी के राष्ट्रीय कैम्प में सीनियर वर्ग में बतौर आल-ओवर कैम्प सीनियर कैडेट के लिए भो चयन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि एनसीसी की ओर से कैडेटों को सेना की नियमित दिनचर्या के साथ विभिन्न सैन्य विषयों में कैडेटों को गहन प्रशिक्षण दिया जाता है और उनके व्यक्तित्व विकास को निखारने में पूरा-पूरा प्रयास किया जाता है ताकि वे हर क्षेत्र में कामयाब प्रोफेशनल के साथ देश के अच्छे नागरिक बनें। कर्नल गार्गी ने कहा एनसीसी से कैडेट छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए ढेरों विकल्पों खुले हैं जिनमें रक्षा क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बेहतरीन कैडेटों को अवसर प्राप्त होता है।